Dhanbad News: धनबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने गुरुवार की रात प्लेटफॉर्म नंबर दो से 42 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवक आयुष कुमार व रौशन कुमार उर्फ सत्यम, जलालपुर, थाना धनरुआ, जिला पटना, बिहार के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि गुरुवार की रात करीब 11:15 बजे स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो पर गश्ती के दौरान संदिग्ध स्थिति में ट्रॉली व पिट्ठू बैग लेकर एसी कोच की तरफ जा रहे दो लोगों को रेल पुलिस ने रोक कर पूछताछ की. तलाशी के दौरान दोनों बैगों से कुल 42 बोतल अंग्रेजी शराब व छह केन बियर बरामद की गयी. बरामद शराब की कीमत 51,420 रुपये बतायी जा रही है. सभी बोतलों पर फॉर सेल इन झारखंड ओनली अंकित था.
बिहार लेकर जा रहे थे शराब
रेल पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अंग्रेजी शराब लेकर गंगा दामोदर एक्सप्रेस (13329) से तारेगना, बिहार जा रहे थे. उनके पास शराब ले जाने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था. बरामद शराब एएसआइ शशिकांत तिवारी की देखरेख में जब्त की गयी. रेल पुलिस ने जब्त शराब और गिरफ्तार आयुष कुमार व रौशन कुमार उर्फ सत्यम को उत्पाद विभाग को सौंप दिया. आरपीएफ की यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में गठित टास्क टीम और सीइबी टीम द्वारा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

