धनबाद.
धनबाद लॉ कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज परिसर में अगले दो साल तक छात्रों की राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. यह फैसला 10 सितंबर को कॉलेज में हुई मारपीट की घटना के बाद लिया गया. शुक्रवार को प्राचार्य प्रो. कमल किशोर की अध्यक्षता में शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक हुई. इसमें तय हुआ कि कॉलेज में अब कार्यक्रम केवल कॉलेज प्रबंधन करेगा. कॉलेज में अब केवल विश्वविद्यालय या बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित कार्यक्रम ही आयोजित किये जाएंगे. छात्र संगठन को कोई कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं होगी. उन्हें परिसर में राजनीतिक कार्यक्रम करने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी. यह प्रतिबंध अगले दो वर्षों तक लागू रहेगा. प्राचार्य ने स्पष्ट किया कि कॉलेज प्रबंधन का किसी भी छात्र संगठन से कोई जुड़ाव नहीं है. कॉलेज प्रबंधन निष्पक्ष है.सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी
प्राचार्य प्रो. कमल किशोर ने बताया कि कॉलेज परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किये जाएंगे और कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. छात्र-छात्राओं को पहचान पत्र (आइकार्ड) जारी किये जाएंगे. बिना आइकार्ड या निर्धारित ड्रेस के प्रवेश नहीं मिलेगा. प्राचार्य से मिलने आने वाले आगंतुकों का रजिस्टर में रिकॉर्ड रखा जाएगा. इसके लिए आगंतुकों से एंट्री ली जायेगी.
उपायुक्त से मिला सुरक्षा का भरोसा
प्राचार्य प्रो. कमल किशोर ने सुरक्षा को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन से मुलाकात की और सहयोग की मांग की. उपायुक्त ने भरोसा दिया कि कॉलेज परिसर को सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

