Dhanbad News : फुलारीटांड़. खरखरी ओपी क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात खरखरी ओपी क्षेत्र के बांसजोड़ा बस्ती में छापेमारी कर दो सगे भाइयों को मोबाइल फोन सहित हिरासत में लिया. पुलिस के पूछताछ में दोनों ने आधा दर्जन से अधिक साथियों के नाम का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस टीम ने विभिन्न इलाकों से बाइक चोरी व लूट में संलिप्त आधा दर्जन युवकों को भी पकड़ लिया. पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने खरखरी रेल पुल के पास झोपड़ीनुमा स्थल से हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल व फुलारीटांड़ चानक के समीप से होंडा साइन मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिये गये युवक मोटरसाइकिल चोरी गिरोह के सदस्य हैं, जो खरखरी ओपी क्षेत्र सहित अन्य इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय थे. पुलिस अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों और फरार युवकों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही खरखरी ओपी क्षेत्र में नकाबपोश अपराधियों ने बीसीसीएल कर्मी से पिस्तौल की नोक पर मोटरसाइकिल, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया था. वहीं एक माह पूर्व बांसजोड़ा बस्ती और इसी वर्ष अगस्त माह में यज्ञ क्षेत्र से भी मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हुई थीं. पुलिस फिलहाल मामले में आधिकारिक रूप से कुछ कहने से बच रही है. इधर, सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है. छापेमारी अभियान लगातार जारी है. हिरासत में लिये सभी युवकों को खरखरी ओपी में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

