Dhanbad News: सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौंरा गौरखूंटी में बुधवार को दो पक्षों में मारपीट हो गयी. दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडा से वार किया. मारपीट होते देख लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों गुट के लोगों को किसी तरह से समझा-बुझा कर शांत करा दिया. लेकिन शाम में दोबारा दोनों गुट आपस में भिड़ गये, जिसमें डीएन सिंह के भाई चंद्रमा सिंह के पुत्र घायल हो गया. परिजन इलाज के लिए ले गये हैं. इधर, सूचना पर सुदामडीह पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की. आरोपियों की खोजबीन कर रही है. लेकिन वे फरार हैं. इस घटना से दोनों गुटों में तनाव बना हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो दिन पूर्व गौरखूंटी निवासी सोनू रवानी किसी काम से 35 नंबर खदान की ओर गया था, तभी वहां के रहने वाले डीएन सिंह व उनके पुत्र ने उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की थी. उससे सोनू पक्ष के लोग खफा थे. बुधवार सुबह डीएन सिंह के पुत्र चंदन गौरखूंटी मोड़ आया था. उसे देख सोनू उससे भिड़ गया. बाद में स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को वहां से हटा दिया. लेकिन शाम में फिर दोनों गुटों में भिड़ंत हो गयी. सुदामडीह पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है