Dhanbad News : लोदना बाजार निवासी बिनोद साव के आवास में मंगलवार को देर शाम ईसाई धर्म में प्रार्थना सभा के दौरान विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व ईसाई समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये. जम कर मारपीट हुई. अफरातफरी का माहौल हो गया. कुछ देर के लिए लोदना बाजार में भगदड़ मच गयी. इस दौरान एक पक्ष के रंजीत दास, अजीत बसु व विक्की ठाकुर सहित कई लोग घायल हो गये. मामला तनावपूर्ण है. दोनों पक्षों के लोग लोदना ओपी थाना पहुंचे. जहां एक दूसरे के खिलाफ धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए जमकर अपने-अपने धर्म के पक्ष में नारेबाजी की. माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाना परिसर से बाहर कर दिया. साथ ही रंजीत, अजीत, विक्की को हिरासत में रखे हुए हैं, जबकि विश्व हिंदू परिषद के उमाशंकर तिवारी, लल्लू झा, धर्मेन्द्र सरोज, सोनू गिरि, द्वारिका प्रसाद तिवारी थाना परिसर में जमे हुए हैं.
धर्म परिवर्तन का आरोप गलत, मारपीट हुई :
बबली देवीबिनोद साव की पत्नी बबली देवी ने बताया कि हर मंगलवार को ईसाई धर्म से जुड़े लोग शाम को उनके घर में प्रार्थना करते हैं. आज प्रार्थना के दौरान विहिप समर्थक उनके भैंसुर दिलीप साव के साथ पहुंचे और प्रार्थना कर रहे लोगों के साथ मारपीट करने लगे. धर्म परिवर्तन करने की बात कही जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है. स्वेच्छा से लोग इस धर्म से जुड़ रहे हैं. किसी तरह की जोर जबरदस्ती नहीं है. परिवारिक संपत्ति विवाद को भैंसुर धर्म परिवर्तन का रूप दे रहे हैं.
प्रलोभन दे कर भाई का धर्म परिवर्तन कराया गया : दिलीप साव
बिनोद साव के बड़े भाई दिलीप साव ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उनके भाई को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिया गया, जिसका विरोध किया, तो घर में ताला मार कर जान मारने की धमकी दी गयी. मारपीट की गयी.दो भाइयों के विवाद को धर्म परिवर्तन का रूप दिया जा रहा :
अजीत बसुप्रार्थना करा रहे अजीत बसु ने कहा कि बिनोद व दिलीप साव दोनों भाई हैं. इन लोगों का पारिवारिक विवाद है. हमलोग किस को धर्म परिवर्तन कराने नहीं आये हैं. आपसी विवाद को लेकर धर्म परिवर्तन मामले को तूल दे रहे हैं. विहिप के जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद तिवारी का कहना है कि बिनोद साव का धर्म परिवर्तन करा दिया गया है.
दोनों पक्षों की शिकायतों की होगी जांच : इंस्पेक्टर :
जोड़ापोखरइंस्पेक्टर पंकज भूषण ने कहा जांच के बाद न्यायसंगत कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है