Dhanbad News : मंगलवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के सिंगरायडीह गांव में दो नये डायरिया के मरीज पाये गये, जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी टुंडी भेजा. स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ विकास राणा के नेतृत्व में सिंगरायडीह सहित लटानी आदिवासी टोला, घोषालडीह भोक्ता टोला में डायरिया की रोकथाम के लिए सर्वे किया. जो पूर्व से बीमार थे, उनके घर जाकर जांच की. बुखार से पीड़ित लोगों की मलेरिया जांच भी की गयी. मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित गांवों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा मंगलवार को पांच बोरी ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराया गया ता. टीम में मुख्य रूप से लैब तकनीशियन संजय कुमार, एमपीडब्ल्यू ज्वाला पासवान, रीता दत्ता, गीता देवी, सुजीत कुमार, नमिता राय आदि थे.
भाजपा नेता ने खुद की नालियों की सफाई
इधर. डायरिया की सूचना पाकर मंगलवार को प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे भाजपा नेता ज्ञान रंजन सिन्हा ने गांव में स्वयं नालों की सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. घोषालडीह भोक्ता टोला पहुंचे. आश्चर्य जताते हुए कहा कि आज के समय में भी ऐसे गांव हैं जहां पहुंचने के लिए रास्ता ही नहीं है. गांव में एक भी चापानल नहीं है. लोग कुआं और जोरिया का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. वह सिंगरायडीह भी पहुंचे. ग्रामीण से गैंता कुदाल लेकर मौके पर ही कुएं के पास जमी गंदगी की सफाई की और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

