12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बिना पास के कोयला लोडिंग करने पहुंचे दो हाइवा पकड़ाये

कुसुंडा कोलियरी से कोयला लोडिंग के लिए एमपीएल का स्लिप बनानेवाले स्टाफ ने दोनों हाइवा के चालक को स्लिप बना कर कुसुंडा कोलियरी लोडिंग के लिए भेज दिया.

केंदुआ. एनजीकेसी कोलियरी के गोधर 15 नंबर चेकपोस्ट से कुसुंडा सीआइएसएफ ने बिना वैध कागजात कोयला लोडिंग कराने आये दो हाइवा को पकड़कर गुरुवार को केंदुआडीह थाना को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन में करीब 11 बजे हाइवा संख्या जेएच10बीटी/6420 व जेएच10बीटी 8894 हाइवा गोधर पहुंचे. कुसुंडा कोलियरी से कोयला लोडिंग के लिए एमपीएल का स्लिप बनानेवाले स्टाफ ने दोनों हाइवा के चालक को स्लिप बना कर कुसुंडा कोलियरी लोडिंग के लिए भेज दिया. लेकिन सीआईएसएफ चेकपोस्ट पर ड्यूटी में मौजूद जवान ने हाइवा को जांच के लिए रोका. पासिंग चेक की, तो हाइवा का पासिंग नहीं था. जांच में पता चला कि एमपीएल के स्टाफ द्वारा काटे गये एमपीएल स्लिप के ऊपर हाइवा की संख्या दर्शाते हुए पासिंग नंबर क्रमश (अंग्रेजी में) पी 13 व पी14 लिखा हुआ है. जबकि हाइवा के पासिंग का जो लिस्ट सीआईएसएफ के चेकपोस्ट पर उपलब्ध कराया गया था, उसमें दोनों हाइवा का नंबर दर्ज नहीं था. इसके बाद एनजीकेसी कोलियरी प्रबंधन को सूचित करते हुए गुरुवार को दोनों हाइवा के खिलाफ केंदुआडीह थाना में लिखित शिकायत दी है. मामले में केंदुआडीह पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel