बरवाअड्डा.
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के किसान चौक से पंडुकी व जीटी रोड खरनी मोड़ तक किन्नरों के दो गुटों में मारपीट का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. घटना को लेकर सोमवार की शाम भी जीटी रोड जोड़ा पीपल के पास श्वेता किन्नर व सुनैना किन्नर आपस में ही भीड़ गये.क्या है मामला
बताया जाता है कि श्वेता किन्नर ने रविवार की रात अपने समर्थकों के साथ आठ कथित किन्नरों को पकड़कर बरवाअड्डा पुलिस के हवाले कर दिया था. इस दौरान नकली किन्नरों की जमकर पिटाई भी की गयी थी. सूत्रों के अनुसार ये नकली किन्नर सुनैना किन्नर के समर्थक बताये जाते हैं. सुनैना नकली किन्नरों को छुड़वाने समर्थकों के साथ बरवाअड्डा थाना जा रहीं थीं. इस दौरान श्वेता किन्नर अपने समर्थकों के साथ बरवाअड्डा से लौट रहीं थीं. इस बीच रास्ते में दोनों के गुटों में गाली-गलौज होने लगी. एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी जाने लगी. सूचना मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और सभी को भगाया. फिर श्वेता किन्नर अपने समर्थकों के साथ जीटी रोड कल्याणपुर स्थित एक होटल में रुक गयी. पुलिस से कहा कि सुनैना किन्नर व उसके समर्थकों ने उन्हें हत्या की धमकी दी है. उनकी जान को खतरा है. बिना सुरक्षा के नहीं लौटूंगी. फिर अपने समर्थकों को फोन कर बुला लिया. इस दौरान श्वेता व उसके समर्थक किन्नरों ने सुनैना किन्नर पर नकली किन्नरों से अवैध तरीके से पैसे वसूली करने का आरोप लगाया. कहा कि इससे किन्नर समाज बदनाम हो रहा है. श्वेता ने एसएसपी से सुनैना किन्नर और उसके समर्थकों पर कार्रवाई की मांग की है.पुलिस ने पकड़े गये किन्नरों को छोड़ा
इस पुलिस ने पकड़े गये नकली किन्नर दीपक कुमार, बिट्टू कुमार धीवर, सूरज कुमार, विकास कुमार, सूरज गुप्ता, आकाश धीवर सभी (मनईयटांड़-धनबाद) अमजद अंसारी इस्लामपुर-पांडरपाला व अंकित कुमार अशोक नगर जोड़ाफाटक को पीआर बांड भराकर छोड़ दिया.इधर श्वेता किन्नर ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर सुनैना किन्नर, सोनाक्षी किन्नर, सोनम किन्नर, नूरी किन्नर, रजिया किन्नर, बबली किन्नर व अन्य 10-15 मर्द किन्नरों के खिलाफ बरवाअड्डा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

