Dhanbad News: धनबाद थाना क्षेत्र के चनचनी कॉलोनी स्थित बंगला नंबर सात में निवासी एक परिवार के दो पक्षों में बुधवार को संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. दोनों गुट के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. एक पक्ष के सुनील कुमार सांवरिया ने अपने भाई दीपक सांवरिया उर्फ डब्बू, उनकी पत्नी निधि सांवरिया व प्रियेश सांवरिया पर बंगले में अवैध रूप से रहने और मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि चनचनी कॉलोनी स्थित बंगला नंबर सात उनकी पत्नी शीला सांवरिया व भाई अनील सांवरिया की पत्नी नुपूर सांवरिया के नाम पर है. इसमें दीपक सांवरिया, निधि सांवरिया व प्रियेश सांवरिया अवैध रूप से रह रहे हैं. घर खाली कराने के लिए तीन अप्रैल 2025 को उन्होंने कोर्ट में केस किया है. बुधवार को तीनों उनके कमरे में घुसे और हत्या की नियत से उनके व उनकी पत्नी के साथ मारपीट की. सफेद कागज पर जबरन उनके हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया. इस घटना में उन्हें व उनकी पत्नी को गंभीर चोट आयी है.
दीपक सांवरिया ने दर्ज करायी मारपीट की प्राथमिकी
इधर दूसरे पक्ष के दीपक सांवरिया ने अपने बड़े भाइयों पर जानलेवा हमला करने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये लिखित शिकायत में उन्होंने बताया कि बुधवार की दोपहर उनकी पत्नी निधि सांवरिया घर में पर्दा टांग रही थीं. तभी उनके बड़े भाई सुनील कुमार सांवरिया की पत्नी शीला सावरिया ने गाली-गलौज शुरू कर दी. इसी बीच सुनील पहुंचे और निधि सांवरिया को धक्का देकर मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पहुंचे दीपक सांवरिया पर भी हमला किया. आरोप है कि बाद में उनके बड़े भाई अनिल कुमार सांवरिया भी पहुंचे और सभी ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी. कहा कि सुनील कुमार बंदूक लेकर आये और घर-जमीन छोड़ने की चेतावनी दी. ज्ञात हो कि भाइयों के बीच संपत्ति विवाद का मामला पहले से न्यायालय में विचाराधीन है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

