Dhanbad News : इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल बीआइटी सिंदरी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नवाचार महोत्सव आइडिया ट्राइव 2025 रचनात्मकता, तकनीकी दृष्टिकोण और सामाजिक समस्याओं पर आधारित समाधान प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुआ. बीआइटी सिंदरी सहित आधा दर्जन तकनीकी संस्थानों से चयनित टीमों ने अपने नवाचारी विचार विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत किया. राष्ट्रीय गीत और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ. इस अवसर पर निदेशक डाॅ पंकज राय ने कहा कि राज्य स्तरीय मंच छात्रों के नवाचार की सोच को सुदृढ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कार्यक्रम संयोजक डाॅ प्रकाश कुमार ने आइडिया ट्राइव कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताया. मुख्य अतिथि सीइओ असर्फी हास्पीटल हरेंद्र सिंह ने कहा नवाचार समाज और समुदाय के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाकर ही सफल हो सकता है. विशिष्ट अतिथि अर्पना रावल उद्यमी ने मूल्यांकन में स्पष्टता,व्यावहारिकता और सामाजिक प्रभाव जैसे मानदंडों को प्राथमिकता देने पर बल दिया. इस दौरान प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य, पर्यावरण, डिजीटल परिवर्तन, ग्रामीण विकास और राज्य समस्याओं से जुड़े अनेक नवाचारी विचार प्रस्तुत किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

