Dhanbad News: आरपीएफ व सीआइबी की टीम ने धनबाद स्टेशन पर पकड़ा
Dhanbad News: आरपीएफ व सीआइबी की टीम ने शनिवार को धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन के मध्य ब्रिज के पास दो व्यक्तियों को दो काले रंग के पिट्टू बैग एवं दो काला रंग का हैंड बैग में 10 पैकेट में चांदी धातु से बने आभूषण (मछली) के साथ पकड़ाहै. चांदी के धातु से बने सामान का वजन 36.843 केजी है. इसका मूल्य करीब 49 लाख 73 हजार 805 रुपये है. पकड़ाने वाले में बांका काटोरिया, मानिया निवासी शिवेश ठाकुर और सिंदरी शहरपुरा निवासी राकेश ठाकुर हैं. पकड़े गये दोनों व्यक्तियों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया.मथुरा ले जा रहे थे आभूषण
पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा चांदी धातु से बने आभूषण (मछली) को मानिया जो बांका जिला में है, वहां से खरीद कर सड़क मार्ग से जसीडीह आे तथा जसीडीह से गाड़ी संख्या 18604 में जनरल टिकट लेकर धनबाद पहुंचे तथा धनबाद से ट्रेन नंबर 13009 से लखनऊ जाते जहां से मथुरा ले जाकर सराफा चौक मथुरा स्थित अग्रवाल ओर्नामेंट दुकान मालिक अमित अग्रवाल को तथा मथुरा से मेरठ जाकर मायाराम दुकान के मालिक अंकित को मेकिंग करने के लिए बेचकर मुनाफा कमाने की बात कही है. आरपीएफ की टीम में उप निरीक्षक पालिक मिंज, सहायक उप निरीक्षक जीवलाल राम, स उप.नि अभिमन्यु सिंह, प्र.आ सत्येंद्र कुमार प्रसाद, उप.नि. शशिकांत तिवारीस, सीआइबी के प्र.आ बर्जेश कुमार, प्र.आ मो. तनवीर खान, विकास कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

