फोटो-16 गोमो ट्रक छह मवेशी मृत पाये गये, पुलिस ने ट्रक को किया जब्त गोमो. हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सतकीरा के निकट एनएच-2 पर शुक्रवार की रात ढाई बजे मवेशियों से लदा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. इस संबंध में अज्ञात ट्रक चालक तथा मालिक के खिलाफ हरिहरपुर पुलिस मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि मवेशियों से लदा ट्रक तेज रफ्तार में धनबाद की ओर जा रहा था. इस दौरान घटना घटी. घटना के बाद कई मवेशी ग्रामीण लेकर भाग गये. ट्रक पर गाय-बैल समेत कुल 50-55 मवेशी लदे थे. सूचना पाकर अनि नारायण यादव दल बल के साथ पहुंचे. इस दौरान छह मवेशी मृत पाये गये. 12 मवेशी जीवित मिले. पुलिस ने मृत मवेशियों को दफनवा दिया. कई व्यापारी मवेशी लेने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने किसी नहीं सुनी. थानेदार ने कागजी प्रक्रिया के बाद स्थानीय ग्रामीणों के जिम्मेनामा पर मवेशी सौंप दिया. पुलिस ट्रक को जब्त कर लिया है. सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर केस दर्ज गोमो. जीतपुर पंचायत के एक व्यक्ति द्वारा एक विशेष समुदाय के खिलाफ सोशल पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से गोमो में तनाव बढ़ गया है. विशेष समुदाय के लोगों ने थाना पहुंच कर हंगामा किया. पुलिस ने जाबिर अंसारी के आवेदन पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

