Dhanbad News :पतलाबाड़ी से बेनागड़िया जाने वाले रास्ते में ट्रिपल लोड बाइक सवार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बाबू डंगाल निवासी बिपन हाड़ी के पुत्र गोपी हाड़ी (28) की मौत शुक्रवार को गयी. वहीं बाइक पर सवार बाबू डंगाल का ही रहने वाला गोलू पंडित व विवेक नामक युवक घायल हो गया. घटना पंचेत ओपी क्षेत्र के पतलाबाड़ी व बेनागड़िया के बीच हुई है. बाइक असंतुलित होकर किसी पोल में टकरा गयी, जिससे सवार तीनों घायल हो गये. घटना के बाद तीनों घायलों को पतलाबाड़ी स्थित एक निजी नर्सिंंग होम ले जाया गया, जहां से उसे इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गोपी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गोलू के परिजन बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले गये. विवेक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. मृतक गोपी के परिजन सूचना मिलने के बाद धनबाद चले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

