Dhanbad News : बीसीसीएल की नगदा खदान दुर्घटना की 19वीं बरसी पर शनिवार को नगदा पिट कार्यालय स्थित शहीद स्मारक स्थल परिसर पर बीसीसीएल ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. सभा में उपस्थित बीसीसीएल के पदाधिकारियों, श्रमिक प्रतिनिधियों, शहीद श्रमिकों के परिजनों व अन्य लोगों ने हादसे में शहीद हुए 50 श्रमिकों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कुछ परिजन महिलाएं वेदी से लिपटकर भावुक हो गयीं. श्रद्धांजलि देने वालों में बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से बीसीसीएल पश्चिमी झरिया क्षेत्र मुनीडीह के महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी, प्रबंधक विभूति कुमार मिश्रा, राजीव रंजन कुमार, अजय कुमार, आशिफ मुस्तफा, प्रमोद कुमार, रामबली हरिजन, राजन हाड़ी, दुखन महतो, कृष्ण कुमार रजक, पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि की ओर से बीसीकेयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष हलधर महतो, सचिव मानस चटर्जी, भगतु प्रसाद महतो, गौतम मंडल, पीएन तिवारी, सुधीर सिंह, विशुन रवानी, निर्मल कुमार रवानी, अजय महतो, अशोक दसौंधी, देबेन गयाली, इंटक नेता एके झा, विद्या प्रकाश पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री धनेश्वर महतो, जिला उपाध्यक्ष शेखर सिंह, पूर्व जिप सदस्य संतोष कुमार महतो, शिवाकर महतो, दीनानाथ केवट, दुर्गा प्रमाणिक, जमसं नेता जीपी.सिंह, सुधीर सिंह, मोइनुद्दीन अंसारी, मुखिया बदरूद्दीन अंसारी, पूर्व मुखिया आदर कुमार मिश्रा, संपद घोषाल, माणिक बाउरी, जनार्दन दसौंधी आदि शामिल थे.
नहीं पहुंचे बीसीसीएल मुख्यालय से एक भी पदाधिकारी
श्रद्धांजलि सभा में इस बार बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन, धनबाद से एक भी अधिकारी शहीद श्रमिकों को श्रद्धांजलि देने इस साल नहीं पहुंचे. उपस्थित लोगों व नेताओं के बीच यह चर्चा का विषय रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

