Dhanbad News : धनबाद जिला विद्युत साउंड एंड डीजे डेकोरेटर्स संघ द्वारा शनिवार को डेकोरेटर्स एसोसिएशन कतरास शाखा के सचिव संदीप साव के निधन पर श्यामडीह स्थित एक मैरिज हॉल में शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्व संदीप साव के निधन से एसोसिएशन को अपूरणीय क्षति हुई है. वह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. मौके पर कतरास शाखा के अध्यक्ष मंतोष कुमार, सचिव हरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सूरज गोस्वामी, सह कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, महादेव मंडल, विशाल वर्मा, तमन्ना दीवान, अमित अग्रवाल, अशोक कुमार, दीपक कुमार, हनीफ अंसारी के अलावा धनबाद जिला की 17 शाखाओं के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

