Dhanbad News: पूर्व डिप्टी मेयर व मजदूर नेता नीरज सिंह की आठवीं पुण्यतिथि शुक्रवार को जमसं ने कई जगह मनायी. बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू स्टेशन मैदान में जमसं की ओर से श्रद्धांजलि सभी की गयी. उपस्थित लोगों ने स्व सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उनके साथ गोलीकांड में मारे गए घोल्टू कुमार, मुन्ना तिवारी, अशोक यादव को भी श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि नीरज सिंह काफी कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी. झरिया कोयलांचल के मजदूरों में काफी लोकप्रिय हो गये थे. उनकी कमी खल रही है. कार्यक्रम के आयोजक रामकृष्ण पाठक, संचालन अजित सिंह व धन्यवाद ज्ञापन बबलू सिंह ने किया. मौके पर मुन्ना सिंह, अक्षयलाल यादव, पूर्व पार्षद निरंजन कुमार, रविंदर प्रसाद, जय कुमार, रत्नेश यादव, शंकर राम, महेंद्र पासवान, सुभाष सिंह, अशोक भुईयां, श्वेता (किन्नर समाज ) बस्ताकोला जीएम अनिल सिन्हा, पीओ देवेंदर सिंह, अजय कुमार, एके शर्मा, अभिषेक कुमार, कुश कुमार, हरेराम सिंह, कुंवर सिंह, पप्पू पासवान, पिंटू तुरी आदि थे.
लोदना व जयरामपुर में श्रद्धांजलि सभा
लोदना व जयरामपुर पार्टी कार्यालय में पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि नीरज सिंह कोयलांचल के उभरते हुए युवा नेता थे. मौके पर उमाशंकर शाही, रूपक सिन्हा, दीपक सिंह, रामबाबू सिंह, सुरेश माली, भोला कुम्हार, भोला यादव, चंद्र विजय सिंह, बंटी साव, सुखलाल मरांडी, दशरथ आदि थे. झरिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष रत्नेश यादव के नेतृत्व में पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर भोलानाथ सिंह, राजेंद्र साव, अशोक रवानी, चंडी बनर्जी, विनोद साव, कुंदन कुमार मोदक, पवन पांडे, दीपक यादव, महेश यादव, बजरंगी सिंह, अमर बाउरी, संतोष दास, सूरज ठाकुर, विनोद कुमार, मंजू देवी, सुरजी देवी, शीला तुरी, सोईबा बागती, हनी देवी, ज्योत्स्ना देवी आदि थे.
माटीगढ़ा सेक्टर चार कॉलोनी स्थित जमसं कार्यालय में यूनियन पदाधिकारियों व मजदूरों ने स्व सिंह के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानी जैल सिंह, गिरीश चंद शर्मा, जय कुमार चौहान, अशोक चौहान, उपेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, राज किशोर पाल, विनोद शाह, मनोज शर्मा, शकील अली, चोलाराम महतो आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है