समय पर सर्टिफिकेट नहीं बना अंचल कार्यालय में Dhanbad News : निरसा प्रखंड के अंतर्गत मदनपुर पंचायत स्थित मदनपुर निवासी शेख आइनुद्दीन (35) की मौत रविवार को धनबाद एसएनएमएमसीएच में हो गयी. परिजनों का आरोप है कि मदनपुर हल्का के कर्मियों द्वारा अगर इनका आय प्रमाण पत्र बना दिया जाता तो शायद उसका उपचार हाइ हेल्थ सेंटर में हो सकता था. वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.
क्या है मामला
: मृतक के परिजनों ने बताया कि आईनुद्दीन बीते कई दिनों से बीमार था. 21 मई को उन लोगों ने मुख्यमंत्री गंभीर चिकित्सा योजना का लाभ के लिए मदनपुर हल्का के कर्मियों के पास आय, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया. 26 मई तक आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन कर अंचल के वरीया अधिकारी के पास कर्मियों द्वारा नहीं भेजा गया. नियम है कि गंभीर बीमारी में 24 घंटे के अंदर ही प्रमाण पत्र निर्गत कर देना है.संपर्क करते तो तुरंत बना कर देता सर्टिफिकेट : सीओ
अंचलाधिकारी रमेश रविदास ने कहा कि पीड़ित परिजन या ग्रामीणों ने कभी उनसे संपर्क नहीं किया. अगर संपर्क किये होते तो घंटा दो घंटे के अंदर ही आय प्रमाण पत्र बना कर दे देता.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है