28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पानी-बिजली की समस्या को ले बीसीसीएल की ट्रांसपोर्टिंग रोकी

Dhanbad News: टीएसयू में तकनीकी खराबी से नहीं चल रहा है सबमर्सिबल पंप.

Audio Book

ऑडियो सुनें

एबीजी कोलियरी में ट्रांसपोर्टिंग रोक नारेबाजी करते ग्रामीण. Dhanbad News: टीएसयू में तकनीकी खराबी से नहीं चल रहा है सबमर्सिबल पंप.

Dhanbad News: पानी-बिजली की समस्या को लेकर हिंदुस्तानी नागरिकगण के बैनर तले एबीजी कोलियरी की ट्रांसपोर्टिंग कार्य बुधवार को ठप कर दी गयी. कोयरीडीह, तिवारीडीह के ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से बीसीसीएल कोयला खनन कर रही है, लेकिन ग्रामीणों को पानी-बिजली की सुविधाएं नहीं दी जा रही है. एबीजी कोलियरी के अधीन करीब पांच हजार की आबादी पानी समस्या से जूझ रही है. टीएसयू में तकनीकी खराबी आने से सबमर्सिबल पंप नहीं चल रहा है. इससे लोग पानी से वंचित हैं. टैंकर से पानी मंगवाकर काम चला रहे हैं. मौके पर संतोष कुमार स्वर्णकार,अरूण कुमार दास, सुगिया देवी, मालती देवी, रजनी देवी, बसंती देवी, काजल देवी आदि थे. बाद में पीओ एसके शरण ने पहुंच कर वार्ता की. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए.

महेशपुर दो पंचायत में पानी की समस्या से शीघ्र मिलेगी निजात

महेशपुर-दो पंचायत को करीब 14 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद पानी की समस्या से शीघ्र निजात मिलेगी. बीसीसीएल गोविंदपुर प्रबंधन ने महेशपुर पंचायत में 150 एचपी का सबमर्सिबल पंप उपलब्ध करा कर पंचायत क्षेत्र में जलापूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. महेशपुर बस्ती में बुधवार को दर्जनों मजदूरों ने क्रेन मशीन की मदद से सबमर्सिबल पंप को डीप बोरिंग में डाल कर टेस्टिंग की. मौके पर महेशपुर कोलियरी अभियंता विकास कुमार, बादशाह रवानी, हरि साव, डबलू तिवारी, राहुल कुमार, रमेश साव, श्यामराज पासी, सुरेश साव, मो असगर, हीरा लाल साव, मो ताज, रामायण राम, हनुमान साव आदि थे. इधर, लोगों ने सांसद ढुलू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो व बीसीसीएल जीएम को धन्यवाद दिया है. मुखिया संध्या देवी ने बताया कि प्रबंधन की पहल से ग्रामीणों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel