– दुर्गा पूजा को लेकर धनबाद में शुरू हुई तैयारियां- सीओ व बीडीओ को दिया गया स्थानीय सर्वे का जिम्मा
धनबाद.
दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. डीसी के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग की टीम ने सोमवार को धनबाद, झरिया, कतरास मोड़, स्टेशन रोड, पुराना बाजार, स्टील गेट और बलियापुर रोड सहित भीड़-भाड़ वाले इलाकों व पूजा पंडाल के पास के इलाकों का सर्वे किया गया. इस दौरान सड़कों की स्थिति, बिजली के पोल व पेड़ों की कटायी आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया. इसका उद्देश्य भीड़ के समय पैदल यात्रियों को सुविधा और सुगम यातायात सुनिश्चित करना है. पूजा के दौरान पार्किंग, वैकल्पिक मार्ग और ट्रैफिक व्यवस्था को भी सर्वे में शामिल किया गया है. बता दें कि प्रभात खबर ने अपने सोमवार के संस्करण में ””टूटी सड़क और कीचड़ भरे मैदान से होकर पंडालों में विराजेंगी मां दुर्गा”” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी.सीओ और बीडीओ को दिया गया सर्वे का जिम्मा
डीसी के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) और अंचल अधिकारियों (सीओ) को भी पत्र भेजकर अपने-अपने क्षेत्रों का सर्वे करने का आदेश दिया है. अब तक कई इलाकों से रिपोर्ट आने लगी है और इन्हें संकलित कर परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद संबंधित विभागों को सड़क मरम्मत, बिजली व्यवस्था और बाधक तत्वों को हटाने व व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

