पूर्व विधायक संजीव सिंह के आगमन के चलते रविवार को सरायढेला थाना क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शाम पांच बजे से लेकर रात नौ बजे तक तक मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पूर्व विधायक हत्याकांड में रिहा होने के बाद इलाजरत थे. रविवार को उन्हें अपने आवास सिंह मेंशन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने के साथ लंबे अरसे से जेल में रहने के बाद कार्यकर्ताओं से मिलना था. इसे लेकर शाम होने के बाद झरिया, धनबाद व अन्य क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में समर्थकों का जुटाना हुआ और देखते देखते समर्थकों की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी. समर्थक फूल-मालाएं लेकर स्वागत में खड़े हो गये.
लगी रही गाड़ियों की लंबी कतार, थाना व ट्रैफिक पुलिस रही मुस्तैद
सिंह मेंशन आने वाले सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ियों से पहुंचे थे. सड़क किनारे गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. जो भी गाड़ी से आ रहा था वह सिंह मेंशन के पास गाड़ी लगाकर उतर रहा था और वह टर्निंग के कारण गाड़ियां धीरे हो रही थीं. इस कारण सरायढेला से लेकर बिग बाजार तक जाम की स्थिति बनी रही. ट्रै्फिक पुलिस के साथ ही सरायढेला थाना की पुलिस भी यातायात को व्यवस्थित कराती नजर आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

