21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: कोयला ट्रांसपोर्टिंग वाहनों में लगेगा व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, पोर्टल पर इंटीग्रेशन का दिया निर्देश

पायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में खनिज संपदाओं के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन रोकने के लिए जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई.

– डीसी ने जिला खनन टास्क फोर्स में कहा : पर्यावरण संरक्षण के लिए बनेंगे ईको पार्क, जलाशयों का किया जाएगा निर्माण- अवैध खनन, भंडारण व परिवहन पर होगी काईवाई : एसएसपी

धनबाद.

उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में खनिज संपदाओं के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन रोकने के लिए जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने अवैध खनन तथा उससे हो रहे लॉ एंड ऑर्डर की समस्याओं की समीक्षा की. उन्होंने कोयले के ट्रांसपोर्टिंग में इस्तेमाल किये जा रहे वाहनों में लगे व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम का इंटीग्रेशन राज्य सरकार के पोर्टल से करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर तक कोयला के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी दी. वहीं बीसीसीएल ने कोयला चोरी व अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन रोकने के लिए की गयी कार्रवाई के बारे में बताया. बैठक में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, बीसीसीएल के पदाधिकारी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, सीआइएसएफ कमांडेंट, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला आदि अधिकारी थे.

जीएम को जमीन चिह्नित करने का निर्देश, होगा पौधरोपण

उपायुक्त ने सभी एरिया जीएम को अपने-अपने क्षेत्र में पांच से 10 एकड़ जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया है. कहा कि ऐसी जमीन पर वृहद पैमाने पर पौधरोपण कर इको पार्क बनाए जाएंगे और जलाशयों का निर्माण होगा. खनन व परिवहन में हो रहे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सबको ध्यान देने की जरूरत है.

रैयती जमीन पर ओबी डंप व बिना मुआवजा इस्तेमाल पर होगी कारवाई : डीसी

उपायुक्त ने कहा की कई बार रैयती जमीन पर ओबी डंप करने, बिना मुआवजा के खनन करने समेत नौकरी आदि की शिकायतें प्राप्त होती है. इनके समाधान के लिए अलग से कोषांग का गठन किया जा रहा है. पूर्व में यदि किसी माइंस द्वारा रैयती जमीन पर बिना मुआवजा व नियोजन के खनन कार्य किया गया है तो वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. रैयतों को उनका हक दिलाया जायेगा.

अवैध खनन, भंडारण व परिवहन पर होगी कार्रवाई : एसएसपी

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि पिछले माह पर्व त्योहार के कारण सभी पुलिस पदाधिकारी लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी में व्यस्त थे, ऐसे में कार्रवाई की संख्या में कमी आयी है. उन्होंने सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के खिलाफ छापेमारी कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी थाना प्रभारी को कोयला चोरी, अवैध खनन या परियोजना से जुड़े मामले की शिकायतों पर कार्रवाई करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel