Dhanbad News: चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सुंदरनगर में निर्माणाधीन चहारदीवारी को ग्रामीणों ने अपनी जमीन बता कर तोड़ दिया है. पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को को हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि सोमवार सुबह सुंदरनगर के दर्जनों लोगों ने ट्रैक्टर, सब्बल डंडा आदि से लेकर बनी चहारदीवारी की जमीन को सरकारी बता कर ुसे तोड़ कर गिरा दिया. वहां निर्मित एक कमरा को भी गिरा दिया. जमीन पर अपना मालिकाना हक बताने वाले निरसा निवासी प्रदीप अग्रवाल व प्रकाश दास ने चिरकुंडा पुलिस को चहारदीवारी व कमरा तोड़ने की सूचना दी तो पुलिस पहुंची. कुछ लोग पुलिस को देख वहां से खिसक गये. इस दौरान पुलिस ने राजीव बाउरी व आकाश मल्लिक को हिरासत में ले लिया. दोनों को थाना लाते ही दर्जनों लोग थाना पहुंच गये. विधायक अरूप चटर्जी, माले नेता संतु चटर्जी व कल्याण राय भी पहुंचे. विधायक ने जमीन संबंधित मामले की जांच सीओ से कराने के लिए कहा. चहारदीवारी तोड़ने वाले लोगों का कहना है कि उक्त जमीन सरकारी है, जिसे कब्जा करने के लिए चहारदीवारी बनायी जा रही है. इधर, प्रदीप अग्रवाल व प्रकाश दास ने अलग-अलग शिकायत में सुंदरनगर निवासी गणेश गोराईं, जगदीश गोराईं, राजीव बाउरी, रतन कुमार झा, आकाश मल्लिक, अमरकांत रवानी, भोला साव, बबलू बाउरी, सुभाष बाउरी व अन्य पर रंगदारी नहीं देने पर ट्रैक्टर, डंडा आदि से चहारदीवारी व कमरा गिरा देने का आरोप लगाया है. गणेश गोराईं व अन्य ने जमीन के कथित मालिक के आरोप को गलत बताया है. वहीं बीसीसीएल के भू-संपदा विभाग के अधिकारी सुभाष तंतुवाई का कहना है कि जमीन बीसीसीएल की है, जल्द ही संबंधित अधिकारी को पत्र दिया जायेगा. इधर, थाना प्रभारी रामजी राय ने कहा कि जमीन संबंधी मामलों की जांच के लिए प्रतिवेदन सीओ को भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

