पुटकी-जामाडोबा सड़क पर पुटकी कच्छी बलिहारी के पास गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे सड़क दुर्घटना में मा-बेटी समेत तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय अंबुज कुंभकार अपनी पत्नी 30 वर्षीय कांति कुंभकार व 12 वर्षीय पुत्री सीमा कुंभकार के साथ अपनी ससुराल नगड़ी बस्ती (तेतुलमारी) से बाइक से पाड़ा ( पुरुलिया ) अपने घर जा रहे थे. तभी पुटकी कच्छी बलिहारी के समीप पीछे से तेज गति से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना में पत्नी और पुत्री छिटक कर दूर गिर गये. वहीं अंबुज सड़क पर बेसुध होकर गिर पड़े. तभी एक बाइक ने उन्हें पुनः एक बार टक्कर मार दी. इससे उनके सिर, मुंह से खून निकलने लगा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को लेकर पुटकी बाजार स्थित जीवन नर्सिंग होम पहुंचे. जहां अंबुज और उसकी पुत्री को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर पुटकी पुलिस पहुंची और छानबीन की. इधर अम्बुज कि स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है. अंबुज की पत्नी ने बताया कि बुधवार को छठियारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगड़ी अपने मायके आयी थी. इसके बाद अपनी ससुराल लौट रही थी. इसी दौरान दुर्घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है