Dhanbad News : कालूबथान ओपी क्षेत्र के लतीफ पुल के पास संचालित एक अवैध कोयला डिपो के गेट के पास मंगलवार की अलसुबह हवाई फायरिंग के बाद अफरातफरी मच गयी. देखते-ही-देखते निरसा थाना क्षेत्र के बंद कापासारा ओसीपी से ट्रैक्टर से अवैध कोयला लेने में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने लगी. इसमें स्थानीय सियारकनाली एवं मुगमा में रहने वाले अशोक, विक्रम एवं एक अन्य के घायल होने की सूचना है. इनमें एक व्यक्ति के पैर टूटने की भी बात कही जा रही है. घायलों का इलाज स्थानीय निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है.
क्या है मामला
: बंद कापासारा ओसीपी से ट्रैक्टर, स्कूटर व मोटरसाइकिल से अवैध कोयला को गलफरबाड़ी एवं उक्त कोल डिपो में खपाया जा रहा है. बताया जाता है कि कोलियरी से समीप गलफरबाड़ी स्थित फैक्ट्री में कोयला भेजने में रेट कम मिलता है. वहीं यहां अधिक रेट में कोयला खरीदा जाता है. मंगलवार को करीब 25-30 ट्रैक्टर अवैध कोयला सीधे लतीफ पुल के पास कोल डिपो भेज दिया गया. इसी बात पर दूसरे फैक्ट्री के गुर्गों ने वहां पहुंच कर हवाई फायरिंग कर दी. इसके बाद दोनों गुटों के बीच धक्का-मुक्की होते-होते मारपीट होने लगी. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी ली जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

