Dhanbad News : स्काउट व गाइड द्वारा धनबाद ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल खरनी मोड़ राजगंज में आयोजित तीन दिवसीय कैंप का समापन शुक्रवार को हुआ. समापन सत्र में मुख्य रूप से सब-इंस्पेक्टर बिगन सोय बरवाअड्डा थाना, कुमारी स्वीटी एसआइ गिरिडीह मुफस्सिल थाना, शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी के प्राचार्य डॉ गौरांग भारद्वाज, एसआइ पंकज तिवारी, प्रिंसिपल अनुपमा श्रीवास्तव, प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार उपस्थित थे. समापन सत्र में प्रतिभागियों ने बढ़ते साइबर अपराध को कैसे रोका जाए व पर्यावरण से हो रहे नुकसान के बारे में नाटक के जरिए प्रस्तुत किय. प्रतिभागियों में सोनाक्षी, अनुष्का, नेहा, साक्षी, लक्ष्मण, अभिजित, देव, नंदिनी आदि को सम्मानित किया गया. कैंप संचालन में प्रशिक्षिका शीतल कुमारी, रोशनी परवीन, सुनील सिन्हा, गुंजन अग्रवाल, अनिरुद्ध तिवारी, श्वेता सिंह, जॉन फर्नांडीस, अजीत चौधरी, सानिया खान, श्वेता पांडेय, अमीषा मेहरा थे. संचालन विशाल कुमार व कुमारी मान्या तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल अनुपमा श्रीवास्तव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

