Dhanbad News : पंचेत ओपी क्षेत्र के पंचेत जीरो प्वाइंट स्थित चाय दुकान में चोरों ने ताला तोड़कर कर नगदी समेत हजारों की बिस्किट ले भागे. भुक्तभोगी अब्दुल रहीम ने इस संबंध में लिखित शिकायत की है. शिकायत में अब्दुल रहीम ने कहा है कि वह रोजाना की तरह रात को दुकान बंद कर घर गया था. सुबह देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ पाया. डब्बे में रखा खुदरा सहित एक हजार रु नगद एवं करीब दो हजार मूल्य के बिस्किट व अन्य समान लेकर चले गये. भुक्तभोगी ने बताया कि इसके पहले भी चोरों ने दो बार उसके यहां चोरी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

