Dhanbad News: डीआरएम ने अपने एक्स अकाउंट पर सूचना शेयर की.Dhanbad News: ट्रेन से यात्रा करने वाले हर यात्री को पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा. टिकट जांच के दौरान या आरपीएफ की टीम द्वारा पहचान पत्र मांगने पर उसे देना होगा. नहीं देने पर जुर्माना या कार्रवाई की जायेगी. रेलवे ने प्रत्येक यात्री की यात्रा के लिए पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है. स्टेशन के अंदर या प्लेटफार्म पर जाने के लिए भी पहचान पत्र अनिवार्य है. टिकट के साथ अब पहचान पत्र की भी जांच होगी. डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने अपने एक्स अकाउंट पर इससे जुड़ी सूचना शेयर की है. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यवस्था को और सुदृढ़ कर समूह टिकट पर यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री के लिए पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है. यात्रा के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ के आने पर छह में पहले नंबर वाला यात्री या उनमें से कोई भी एक अपना पहचान पत्र दिखाते थे. सभी यात्रियों के लिए पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य नहीं था. भीड़भाड़ के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ को संदेह होने पर समूह में यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों के पहचान पत्र की जांच की जाती थी. अब एक पीएनआर पर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है