चोरों ने 60 फीट केबल काटा, चार पंचायतों में जलापूर्ति ठप
Dhanbad News: बार-बार स्विच रूम में केबल काटने से ग्रामीणों में बढ़ रहा है आक्रोश.Dhanbad News: फुलारीटांड़ क्षेत्र की नावागढ़ बस्ती स्थित खरखरी जलापूर्ति योजना के स्विच रूम का ग्रिल तोड़ कर चोरों ने मंगलवार की रात 60 फीट केबल काट लिया. पैनल में लगे पीतल की सामग्री की चोरी कर ली. इस घटना के बाद चार पंचायतों में जलापूर्ति ठप हो गयी है. इससे इलाके में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
खिड़की का ग्रिल तोड़ कर अंदर घुसे चोर
चोर स्विच रूम की खिड़की का ग्रिल तोड़ कर अंदर घुसे थे. केबल, स्विच बॉक्स व ग्रिल काटकर ले गये. इससे खरखरी, फुलारीटांड़, बांसजोड़ा व तारगा पंचायत में जलापूर्ति ठप हो गयी है. स्विच रूम मधुबन व महुदा थाना सीमा क्षेत्र में है. खरखरी पंचायत के मुखिया कुंदन रजक व समिति के अध्यक्ष अजीत बनर्जी ने कहा कि स्विच रूम में बार-बार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस संबंध में महुदा थानेदार देवानंद प्रसाद ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस घटना की जांच कर रही है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

