Dhanbad News: कतरास से धनबाद के बीच ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. आये दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं. कोई सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से, तो कोई थाने में जाकर शिकायत कर रहा है. गुरुवार को भी एक महिला यात्री का बैग उसके सिर के नीचे से खींच कर चोर चलती ट्रेन से कूद कर भाग गया. इस संबंध में रांची की रहने वाली वत्सला ने जसीडीह रेल थाना में शिकायत की है. ज्ञात हो कि रांची की वत्सला गुरुवार को पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18622) के सेकेंड एसी के कोच संख्या ए-1 की सीट नंबर 19 पर सफर कर रही थीं. वह जसीडीह जाने के लिए रांची में ट्रेन पर सवार हुईं थीं. उनके आवेदन के अनुसार रात 2.55 बजे वह अपनी सीट पर सोयी थीं. इस बीच ट्रेन धनबाद स्टेशन के पास पहुंचने वाली थी. इस वजह से ट्रेन की गति धीमी थी. इसी बीच उनको लगा कि कोई उनके सिर के नीचे से उनका बैग खींच रहा है. उनकी नींद खुल गयी और उन्होंने देखा कि एक चोर उनके सिर के नीचे से उनका बैग खींच रहा है. उन्होंने पकड़ने की कोशिश की, पर वह बैग लेकर भागने लगा. वह भी हल्ला करते हुए उसके पीछे दौड़ीं, लेकिन चोर चलती ट्रेन से कूद कर भाग गया. उनके बैग में चार हजार रुपये के अलावा आधार, पैन कार्ड सहित जरूरी सामान थे. उन्होंने आरोप लगाया कि उस वक्त बोगी में कोई सुरक्षा कर्मी नहीं था. इस संबंध में धनबाद रेल थाना की पुलिस ने पूछे जाने पर कहा कि उनको इस घटना की जानकारी नहीं है. आवेदन मिलने पर वो इस संबंध में कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

