धनबाद.
झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रयास से धनबाद समेत 14 जिलों को अनुपूरक बजट अंतर्गत माध्यमिक निदेशालय से वेतन के लिए आवंटन मिल गया है. लेकिन प्लस 2 विद्यालय के लिए मांगी गई राशि 2.87 करोड़ से आधी राशि 1.47 करोड़ रुपये ही निदेशालय से मिलने पर पीजीटी शिक्षकों में निराशा है. उनका कहना है कि प्लस टू के शिक्षकों को दिसंबर माह तक ही वेतन मिला है. वर्तमान में जो राशि मिली है, उससे मात्र जनवरी के वेतन का ही भुगतान हो पायेगा. फरवरी का वेतन नहीं मिलने से आयकर की कटौतियों में परेशानी हो जाएगी. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने डीडीओ को राशि वितरित करने के बाद शेष राशि के लिए मांगपत्र निदेशालय को भेजा जा रहा है. शिक्षक घबराएं नहीं, जैसे ही उपवंटन की राशि प्राप्त होगी, इसे निर्गत कर दिया जायेगा.कर्मचारियों का चार माह का है बकाया
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को विगत चार माह से आवंटन के अभाव में वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी हतोत्साहित हैं. उनका कहना है कि निदेशालय से 41 लाख रुपये का मांग पत्र भेजा गया था किंतु जो आवंटन जिला कार्यालय को कर्मियों के भुगतान के लिए प्राप्त हुआ है उससे मात्र एक से डेढ़ माह का ही भुगतान हो पायेगा. निदेशालय से इस संबंध में संघ के जिला सचिव जय होरो ने संपर्क कर वस्तु स्थिति की जानकारी मांगी, तो सूचना मिली कि जिला कार्यालय के कर्मियों के लिए अनुपूरक बजट में मात्र दो करोड़ का ही प्रावधान किया गया. उसी आवंटन से सभी जिलों को राशि आवंटित की गई है. यदि कोई जिला में आवंटित राशि वापस करती है तो उसे धनबाद जिला को उपलब्ध कराया जाएगा. अन्यथा अप्रैल के पहले सप्ताह में बकाया समेत नए सत्र के लिए राशि आवंटित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है