11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में हुआ जमकर हंगामा प्रदेश अध्यक्ष के सामने चला आरोप-प्रत्यारोप का दौर

बोले बाबूलाल मरांडी : चुनाव के दिन ही नहीं बल्कि 365 दिन काम करते हैं भाजपा कार्यकर्ता

भाजपा का धनबाद विधानसभा स्तरीय अभिनंदन-सह-विजय संकल्प सभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सामने ही कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. नेताओं के खिलाफ नारेबाजी हुई. कई असंसदीय नारे भी लगे. पार्टी विद ए डिफरेंस में आज अनुशासन का घोर अभाव दिखा. मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित धनबाद विधानसभा स्तरीय अभिनंदन-सह-विजय संकल्प सभा में सात मंडलों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाना था. घोषणा हुई की हर मंडल से पांच-पांच कार्यकर्ताओं को यहां सम्मानित किया जायेगा. जैसे ही सदर धनबाद मंडल के पांच सदस्यों का नाम पुकारा गया. कार्यकर्ताओं के एक वर्ग ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मंच के सामने आ कर हल्ला करने लगे. उनका कहना था कि मुंह देख कर सम्मानित किया जा रहा है. वैसे लोगों को सम्मानित किया जा रहा है. जिन लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया था. उनका इशारा धनबाद के एक वरिष्ठ नेता की तरफ था. इसके जवाब में दूसरे गुट ने यहां के एक वरिष्ठ नेता पर टीका-टिप्पणी शुरू कर दी.

बाबूलाल मरांडी ने संभाला मोर्चा :

हंगामा कर रहे कार्यकर्तआओं को पहले सांसद ढुलू महतो व विधायक राज सिन्हा ने शांत कराने का प्रयास किया. पूरे हॉल में नारेबाजी होने लगी. वहां मौजूद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सामने आ कर कार्यकर्ताओं से शांत होने की अपील की. कहा कि यहां पर पांच कार्यकर्ताओं को सांकेतिक रूप से सम्मानित किया जा रहा है. जल्द ही मंडल स्तर पर बूथ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा. श्री मरांडी के समझाने पर हंगामा कर रहे कार्यकर्ता शांत हुए. करीब 15 मिनट तक हल्ला-हंगामा होता रहा. कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा के उपाध्यक्ष वीरेंद्र हांसदा ने किया.

कौन-कौन थे मौजूद :

कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र कुमार, चंद्रशेखर सिंह, संजीव अग्रवाल, रमेश राही, प्रियंका पाल, रवि सिन्हा, महेंद्र शर्मा, संजय झा, रामदेव महतो, कन्हैया पांडेय,रूपेश सिन्हा, प्रियंका रंजन, मिल्टन पार्थसारथी , सुरेश महतो, पंकज सिन्हा, चंद्रशेखर मुन्ना, योगेंद्र यादव, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीता यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष अनिल सिन्हा, बबलू फरीदी, मंडल अध्यक्ष निर्मल प्रधान, विकास मिश्रा, शिवेंद्र सिंह सोनू, सुमन सिंह, राजकुमार मंडल, मौसम सिंह, आनंद खंडेलवाल, अरुण राय, अशोक सिन्हा, ललन मिश्रा, मनोज मालाकार सहित कई नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे.

मंच पर साथ-साथ बैठने के बावजूद नहीं हुई बातचीत :

मंच पर धनबाद के सांसद ढुलू महतो, पूर्व सांसद पीएन सिंह, धनबाद के विधायक राज सिन्हा आस-पास ही बैठे थे. लेकिन, सांसद एवं विधायक के बीच बातचीत नहीं हुई. तल्खी साफ नजर आ रही थी. भाषण में भी इशारों-इशारों में तीखी टिप्पणी हुई.

कार्यकर्ताओं की बदौलत होती है जीत : मरांडी

इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अतिथियों का स्वागत तथा सभा की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने की. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव के दिन ही नहीं बल्कि साल के 365 दिन आम लोगों के बीच कार्य करते हैं. आम जनता के समस्याओं से सालों भर रूबरू होते हैं एवं तत्परता से उसका निदान करते हैं. चुनाव में जीत हार का फैसला बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बदौलत ही होता है. कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता हेमंत सोरेन सरकार को सबक सिखायेगी. यह सरकार अपने पहले दिन से झूठ और भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने अपने पहले बजट सत्र में लाखों युवाओं को नौकरी देने और नहीं, तो बेरोजगारी भत्ता देने की बात सदन पटल पर कही थी, लेकिन आज युवा हताश और निराश हैं. श्री मरांडी ने आगे कहा कि ब्लैक लिस्टेड एजेंसी के माध्यम से परीक्षाओं का संचालन कराकर राज्य सरकार ने नौकरियों को बेचने का काम किया है .

जात-पात, बाहरी-भीतरी की राजनीति करने वालों का नाश होगा : ढुलू

धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के संघर्ष के बदौलत ही हमने धनबाद लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की. कहा कि जात-पात, बाहरी-भीतरी की राजनीति करने वालों का नाश होगा. भाजपा कार्यकर्ता प्रभु श्री राम को मानने वाले होते हैं. यहां लोस चुनाव में धर्म व अधर्म को मानने वालों के बीच लड़ाई थी. धर्म की जीत हुई. गरीब का बेटा सांसद बना.

कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रहना जरूरी : पशुपति

पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी के द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान करना उनके मनोबल का सदैव ऊंचा रखना पार्टी का ध्येय है. भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी परिवार की तरह होती है. कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव हैं.

जनता ने ठगबंधन सरकार को हटाने का मन बनाया : राज

धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का आचरण जनता के आशा के अनुरूप रहता है. जनप्रतिनिधि हो चाहे संगठन के लोग. जनता से मिलकर व जनता के बीच रहकर लगातार भाजपा को मजबूत बना रहे हैं. इसमें कहीं कोई संदेह नहीं कि जनता का विश्वास हमारे प्रति और ज्यादा बढ़ा है. जनता ने राज्य की ठगबंधन सरकार को हटाने का मन बना लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें