– यूजी सेमेस्टर सिक्स तक 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या लगभग नगण्य होने के कारण लिया गया यह निर्णय
धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में यूजी सत्र 2022-26 के सातवें व आठवें सेमेस्टर में ऑनर्स विथ रिसर्च की पढ़ाई नहीं होगी. यह निर्णय मंगलवार को विश्वविद्यालय की एनइपी को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लिया गया. कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूजी सेमेस्टर सिक्स तक 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या नगण्य होने के कारण यह निर्णय लिया गया. ऐसे में अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए राज्य सरकार द्वारा तय नये रेगुलेशन के तहत यूजी सातवें और आठवें सेमेस्टर में केवल वही छात्र ऑनर्स विद रिसर्च की पढ़ाई कर सकेंगे, जिनका यूजी सेमेस्टर सिक्स तक एग्रीगेट 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हैं.छात्रों के पास यह विकल्प
इस निर्णय के बाद अब सभी छात्र सातवें और आठवें सेमेस्टर में दूसरे विकल्प के रूप में ऑनर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. सातवें व आठवें सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी करने पर इन छात्रों को ग्रेजुएशन विथ ऑनर्स की डिग्री दी जाएगी. आगे अगर ये छात्र अगले वर्ष (2026) में पीजी कोर्स में दाखिला लेंगे, तो उन्हें केवल एक वर्ष का ही पीजी करना होगा. साथ ही छात्रों के पास एग्जिट करने का विकल्प भी रहेगा. अभी एग्जिट करने पर उन्हें ग्रेजुएशन की डिग्री दी जाएगी. ये छात्र आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए पीजी में नामांकन ले सकते हैं. पीजी में नामांकन के लिए चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम के सेमेस्टर सिक्स में एग्जिट करने वाले छात्रों का एग्रीगेट 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. उन्हें दो वर्ष का पीजी कोर्स करना होगा.बैकलॉग पर एग्जिट नहीं
ऐसे छात्र जिनके सेमेस्टर सिक्स तक किसी भी सेमेस्टर में एक या दो पेपर में बैकलॉग हैं, उन्हें एग्जिट करने का अवसर नहीं दिया जाएगा. एग्जिट करने के लिए सेमेस्टर सिक्स तक सभी सेमेस्टर क्लियर करना अनिवार्य है. बैठक के दौरान डीएसडब्ल्यू डॉ. पुष्पा कुमारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. डी.के. सिंह, एनइपी को-ऑर्डिनेटर डॉ. हिमांशु शेखर चौधरी, डीन साइंस, डीन कॉमर्स, डीन सोशल साइंस, डीन मानविकी समेत सभी सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

