Dhanbad News: अपराधियों ने ज्वेलर्स व शराब दुकान को बनाया निशाना Dhanbad News: शनिवार की देर रात धर्माबांध ओपी क्षेत्र के सोनारडीह रेलवे फाटक के पास ज्वेलर्स दुकान व कलाली में अपराधियों ने दुर्गा पूजा की धमक दी. दोनों दुकानों से करीब दो लाख की चोरी कर ली. बताया जाता है कि अपराधियो ने कलाली में शराब पी कर इस घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि अपराधियों ने पहले कलाली में जमकर शराब पी. इसके बर्फ कलाली बंद होने के बाद उसका ताला तोड़कर नकदी 13 हजार सहित पांच पेटी बियर व शराब चोरी कर ली. यहां नकदी सहित 40 हजार की चोरी की. इसके बाद बगल के भवानी ज्वेलर्स दुकान में करीब एक लाख 40 हजार के जेवरात चोरी कर ली. इसमे चांदी के पायल व दो ग्राम सोना शामिल था. ज्वेलर्स दुकान में ताला तोड़ने पर आवाज सुन कर राजकुमार महतो बाहर निकला, तो अपराधियों ने उसे पिस्टल दिखाकर चुप करवा दिया. सूचना पाकर महुदा अंचल इंस्पेक्टर ममता कुमारी, धर्माबांध ओपी प्रभारी मनोज पांडे पहुचे और जांच शुरू की. शराब के सेल्समैन राजेश सिंह व ज्वेलर्स दुकान के मालिक छाताबाद 10 नंबर निवासी सचिंद्र साव ने पुलिस को शिकायत की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है.
क्या कहती हैं इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने बताया कि दो स्थानों से चोरी हुई है. लिखित शिकायत मिली है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. टेक्निकल सेल की भी मदद ली जायेगी. सीसीटीवी की फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

