Dhanbad News: आरबीबी हाइस्कूल राजगंज में शुक्रवार की रात हुई चोरी का राजगंज पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चुरायी गयी कुछ सामग्री युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर ली है. बताया जाता है कि पिछले एक साल से राजगंज हाइस्कूल में चोरी की घटनाएं हो रही थी. शुक्रवार की रात चोरों ने यहां हाथ साफ था, लेकिन घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. शनिवार की सुबह शिक्षक पहुंचे, तो कार्यालय में लगा लोहे का गेट कटा तथा ताला टूटा हुआ था. टुल्लू पंप, पंखा, बैट्री व तार गायब थे.
स्कूल में चोरी करते सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गये थे दोनों युवक
सूचना मिलने पर राजगंज पुलिस स्कूल पहूंची. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक स्कूल में चोरी करते दिखा. उसकी पहचान थानाकुल्ही के मिन्हाज के रूप में हुई. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपने एक अन्य साथी मदीन का नाम बताया. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चुरायी गयी दो बैटरी, इन्वर्टर, दो सबमर्सिबल पंप, पीतल की घंटी आदि बरामद किया. पूछताछ में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए कहा कि चुरायी गयी अधिकतर सामग्री खपा दी है. राजगंज हाइस्कूल से अब तक तीन सबमर्सिबल पंप, आठ-दस पंखे, प्रोजेक्टर के सामान, आधा दर्जन पाइप, साउंड बाॅक्स, बैटरी, टुल्लू पंप, तार, घंटी आदि चोरी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें
खुखरा में बाइक व मोबाइल छिनतई मामले में राजगंज के तीन युवक हिरासत में
गिरिडीह जिले के खुखरा थाना क्षेत्र से बाइक व मोबाइल छिनतई मामले में खुखरा पुलिस ने शनिवार को राजगंज से तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शुक्रवार की देर रात खुखरा पुलिस ने राजगंज पुलिस के सहयोग से मैराकुल्ही के सोनल अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल तथा डोमनपुर से मनोज साव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूचना मिली है कि चोरी हुए मोबाइल के लोकेशन के आधार पर खुखरा पुलिस राजगंज पहुंची और तीनों युवकों को हिरासत में लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

