Dhanbad News: बलियापुर प्रखंड की घड़बड़ पंचायत के बाउरी टोला की रहने वाली अत्यंत गरीब व विधवा महिला सारथी देवी का अबुआ आवास की सूची में नाम दर्ज होने के बावजूद वह आवास योजना के लाभ से वंचित है. वह अपने परिवार के साथ जर्जर कच्चे मकाने में रहने को विवश हैं. सारथी के पति सिपोती बाउरी का दो साल पहले निधन हो चुका है. वह अपने दो बच्चों व सास-ससुर के साथ खपड़ैल घर में रहती है. बरसात में घर में पानी टपकता है. घर के ऊपर प्लास्टिक डाल कर रहना पड़ता है. उसने बताया कि पांच पहले बारिश से उसका कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया था. वह दूसरों के घरों चौका-बर्तन व पोछा लगाने का काम करती है. इसी से परिवार का गुजारा चलता है. इस संबंध में घडबड़ पंचायत की मुखिया मिठू सरखेल का कहना है कि भुक्तभोगी महिला का नाम सूची में दर्ज है. उसे जल्द अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाया जायेगा.
सूची में नाम है, तो शीघ्र मिलेगा योजना का लाभ : बीडीओ
इस संबंध में बलियापुर के बीडीओ प्रभाष कुमार दास ने कहा कि अगर महिला का नाम अबुआ आवास की सूची दर्ज है, उसे शीघ्र योजना का लाभ दिलाया जायेगा. आवास निर्माण के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

