Dhanbad News : सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने रविवार को केंदुआटांड़ में हार्डकोक भट्ठा मजदूरों के साथ बैठक की. अध्यक्षता बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के नेता दिलीप मुखर्जी ने की. बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक श्री महतो ने कहा कि असंगठित मजदूरों को उनकी न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलना घोर अन्याय है. संयुक्त बिहार में जिन मजदूरों को कुशल श्रमिक के रूप में उन्हें पारिश्रमिक दिया जाता था, उन्हें अर्धकुशल का दर्जा दे दिया गया है. जिससे असंगठित मजदूर अपने हक अधिकार से वंचित हैं. विधायक श्री महतो ने मजदूर समस्याओं के निदान के लिए असंगठित मजदूरों का मामला विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया. इसलिए मजदूरों से संगठित होने की अपील की. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि देवाशीष पांडेय, मुश्ताक आलम आदि के अलावा सैकड़ों भट्ठा मजदूर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

