Dhanbad News : तोपचांची के पिपराडीह गांव में सड़क की मांग को पिछले 40 दिनों से प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना पर बैठे लोगों का आक्रोश शुक्रवार की दोपहर फूट पड़ा. लोगों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मेन गेट पर ताला जड़ दिया. उससे सरकारी अधिकारी-कर्मियों के साथ जरूरी काम से आये आम लोगों को दो घंटे तक अंदर ही रहना पड़ा. ग्रामीणों ने कहा कि पिपराडीह गांव में किसी जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी ने मिलना तक मुनासिब नहीं समझा. आक्रोशित लोगों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी नारेबाजी की.
सूचना पर तोपचांची थाना प्रभारी डोमन रजक दोपहर को प्रखंड कार्यालय पहुंचे और ताला खुलवाना चाहा, तो ग्रामीणों के साथ काफी बहस हो गयी. उन्होंने ग्रामीणों को शांत करवाने में सफलता पायी और ताला खुलवाया. कार्यालय के अंदर से आम लोगों के बाहर निकलने के बाद पुनः में गेट में ताला जड़ दिया गया.तोपचांची के पिपराडीह में सड़क बनाने को लेकर आंदोलनरत हैं ग्रामीण, आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म
प्रखंड प्रमुख आनंद महतो, उपप्रमुख हेमलाल महतो, बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, सीओ डॉ संजय कुमार सिंह तथा थाना प्रभारी डोमन रजक ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की. ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को गांव का नक्शा दिखाया. जिस स्थान पर सड़क बनाने की मांग की जा रही है, वहां कुछ जमीन रैयती तथा कुछ जमीन वन विभाग की है. प्रमुख आनंद कुमार तथा बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण रैयती जमीन का एनओसी रैयत से लाकर दें. वन विभाग से भी एनओसी लेकर प्रक्रिया शुरू की जायेगी. ग्रामीणों ने आंदोलन वापस लेते हुए कहा के अगर दो माह के अंदर सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो पुनः आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है