Dhanbad News: मोहरीबांध के पास धंसी सड़क का बीसीसीएल और पीडब्ल्यूडी की टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने सड़क की बदहाली के मद्देनजर बगल से वैकल्पिक सड़क बनाने की बात कही. इस दौरान सड़क धंसने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है. यह सड़क झरिया, बलियापुर होते हुए पड़ोसी राज्य बंगाल को भी जोड़ती है. टीम ने सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए दोनों छोर पर भारी वाहनों का ‘प्रवेश वर्जित’ का बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है. टीम में शामिल लोदना एरिया 10 के जीएम निखिल द्विवेदी ने कहा कि यहां की सड़क में पहले से पोर्ट होलिंग होती आयी है. इस क्षेत्र की मॉनिटरिंग सैटलाइट के जरिए की जाती है. आसपास का इलाका पूरी तरह से अग्निप्रभावित है. लोगों का कहना है कि सड़क के जल्दी नहीं बनने से बहुत परेशानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

