घायल सुबोध विश्वकर्माDhanbad News: लोयाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोड़ा का मामला, घायल पति का एसएनएमएमसीएच में चल रहा इलाजDhanbad News: लोयाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोड़ा में प्रेमी ने प्रेमिका के पति पर चाकू के हमला कर जख्मी कर दिया. घटना शुक्रवार की रात 10 बजे हुई. घटना में घायल बांसजोड़ा गोलाई निवासी सुबोध विश्वकर्मा को उसकी पत्नी व आसपास के लोगों ने एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, लोयाबाद पुलिस ने आरोपी प्रीतम कुमार भुइयां को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने घटना ने प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है.
कैसे हुई घटना
बताया जाता है कि बांसजोड़ा गोलाई निवासी एक युवक का वहीं की रहने वाली दो बच्चों की मां से प्रेम-प्रसंग हो गया. करीब 11 माह पहले दोनों बच्चों के साथ फरार हो गये और धनबाद में भाड़ा का रूम लेकर रहने लगे. करीब एक माह तक प्रेमी के साथ रहने के बाद प्रेमिका को अपने पति की याद आ गयी और वह प्रेमी को छोड़ कर वापस अपने पति के पास पहुंच गयी. शुक्रवार को शराब के नशे में प्रेमी रंग लगाने के लिए प्रेमिका के घर पहुंच गया. इसी बीच प्रेमिका का पति भी घर पहुंचा. पति को आता देख प्रेमिका ने प्रेमी को बिस्तर के नीचे छिपा दिया. लेकिन पति को इसकी भनक लग गयी और उसने प्रेमी को बाहर निकाला. इसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान प्रेमी ने प्रेमिका के पति के सीने पर चाकू से प्रहार कर दिया. इसके बाद घायल पति को अस्पताल ले जाया गया. वहीं सूचना पकर लोयाबाद पुलिस पहुंची और आरोपी युवक को उसके घर से पकड़ लिया. इस संबंध में लोयाबाद थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा है. विदित हो कि 17 अप्रैल को उक्त महिला ने अपने पति के सामने अपने प्रेमी से मांग में सिंदूर भरवायी थी और एक बच्चे को लेकर प्रेम के साथ घर से चली गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

