Dhanbad News: जांच में सभी दुकानों में मिले थे नियमों के उल्लंघन Dhanbad News: श्रम विभाग ने की टीम ने बीते दिनों ओजोन गैलेरिया मॉल की सात दुकानों का निरीक्षण किया था. जांच में न्यूनतम वेतन अधिनियम, बोनस भुगतान, छुट्टी प्रावधान और श्रम अधिनियम के अन्य मानकों का पालन नहीं पाए जाने समेत कर कई उल्लंघन सामने आये. इसके बाद विभाग ने दुकानों का असेसमेंट कर शनिवार को संबंधित दुकानों को नोटिस भेजा. सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि यह कार्यवाही श्रमिकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए जरूरी है. उन्होंने बताया कि नोटिस मिलने के बाद दुकानों को जवाब देने का समय दिया जायेगा. समय पर जवाब आने पर विभाग जुर्माना लगायेगा, जबकि जवाब नहीं मिलने पर संबंधित दुकानों के खिलाफ श्रम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

