19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : प्रेम-प्रसंग में शादी को ले युवती पक्ष ने पुलिस से की धक्का-मुक्की, केस

Dhanbad News : प्रेम-प्रसंग में शादी को ले युवती पक्ष ने पुलिस से की धक्का-मुक्की, केस

Dhanbad News : चिरकुंडा थाना परिसर में मंगलवार की शाम एक युवती के परिजनों ने पुलिस पर लड़का पक्ष को मदद करने का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की. पुलिस के साथ दुर्व्यहार किया और गालियां दी. उसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखायी, तो मामला शांत हुआ. इस मामले में थाना के एसआइ लालजीत उरांव ने बुधवार को युवती पक्ष के चार लोगों को नामजद व 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं आरोपी लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि पुलिस झूठा मुकदमा कर फंसा रही है. उनलोगों ने पुलिस अधिकारी पर ही मारपीट का आरोप लगाया.

क्या है मामला

: चिरकुंडा झरियापाड़ा के गणेश रजक के पुत्र सोनू रजक ने एक बालिग लड़की को ले जाकर शादी कर ली . इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोग थाना परिसर में जुटे थे. वहीं पर दोनों पक्ष आपस में उलझ गये. लड़की पक्ष के लोग काफी उग्र थे. पुलिस के अनुसार लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस के समक्ष ही उनकी लड़की को सामने नहीं लाने पर जान मारने की धमकी दी. थाना परिसर में ही मारपीट की. छुड़ाने गये पुलिसकर्मी के साथ भी धक्का-मुक्की की. इस संबंध में थाना प्रभारी रामजी राय ने कहा कि थाना परिसर में कानून को हाथ में लेने और पुलिस अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करना गलत है. मामला प्रेम प्रसंग में शादी कर लेने का है. युवक-युवती बालिग हैं. लड़की पक्ष ने इससे पहले शिकायत की थी. प्राथमिकी में लड़की के पिता संतोष रजक, मां मीना देवी, मामा कतरास निवासी टिंकू रजक व मामी समेत 8-10 अज्ञात को आरोपी बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel