9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: जिले में 108 एंबुलेंस सेवा में जुड़ेंगी सात नयी एंबुलेंस

मेडिकल कॉलेज से रिम्स रेफर मरीजों को ले जाने के लिए एंबुलेंस का होगा इस्तेमाल

धनबाद जिले में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के तहत 108 एंबुलेंस सेवा का विस्तार किया जायेगा. सम्मान फाउंडेशन की ओर से संचालित इस सेवा में जल्द ही सात नयी एंबुलेंस शामिल की जायेंगी. वर्तमान में जिले में इस सेवा के तहत 35 एंबुलेंस संचालित हो रहे हैं, जो विभिन्न प्रखंडों व ग्रामीण इलाकों के मरीजों को अस्पताल पहुंचा रही हैं. हालांकि, मरीजों की संख्या बढ़ने व एंबुलेंस की संख्या सीमित होने से कई बार जरूरतमंद मरीजों तक समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है.

रिम्स रेफर मरीजों को होती है सबसे अधिक परेशानी

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक समस्या मेडिकल कॉलेज से रिम्स रेफर किये जाने वाले मरीजों को होती थी. उन्हें एंबुलेंस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. कई मामलों में मरीज के परिजन विवश होकर निजी एंबुलेंस व अन्य साधनों का सहारा लेते हैं, इससे उनपर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है. इसे ध्यान में रख सात नयी एंबुलेंस शामिल करने का निर्णय लिया गया है.

रिम्स रेफर मरीजों की सेवा में लगायी जायेंगी सभी एंबुलेंस

मिलने वाली नयी एंबुलेंस का इस्तेमाल विशेष रूप से मेडिकल कॉलेज से रिम्स रेफर मरीजों को पहुंचाने के लिए किया जायेगा. इससे न सिर्फ रेफरल प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि गंभीर मरीजों को समय पर उच्चस्तरीय इलाज मिल सकेगा.

केस स्टडी : घंटों का इंतजार, बढ़ता खतरा

धनबाद के बलियापुर प्रखंड निवासी रामेश्वर महतो (45 वर्ष) का मामला इस समस्या की गंभीरता को उजागर करता है. कुछ दिन पहले उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ. परिजन 108 एंबुलेंस को कॉल कर उन्हें एसएनएमएमसीएच ले आये. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर बताते हुए तत्काल रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन रेफर होने के बाद एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें करीब पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इस दौरान उनकी स्थिति और बिगड़ती चली गयी. अंततः देर रात एंबुलेंस मिला और उन्हें रांची ले जाया गया.

सम्मान फाउंडेशन के धनबाद इंचार्ज संजय दशाैंधी ने बताया कि धनबाद में संचालित 108 एंबुलेंस सेवा में जल्द ही सात नये वाहन शामिल होंगे. इससे एंबुलेंस सेवा सुदृढ़ होगी. सभी एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज से रिम्स रेफर किए मरीजों को ले जाने के काम पर लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel