Dhanbad News : कालूबथान ओपी परिसर में शनिवार की शाम भयंकर आग लगने के मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि ठोस कारण तक पुलिस नहीं पहुंच पायी है. पुलिसिया जांच में अभी तक जो बातें सामने आयी है, उसमें इस बात की चर्चा है कि दो-तीन दिन पहले ओपी परिसर से हाफ किलोमीटर के अंदर केलियासोल इंटर कॉलेज प्रांगण के झाड़ियां में भी आग लगी थी. इधर दो दिनों से तेज हवा भी चल रही है. संभवत: वही आग धीरे-धीरे इधर फैली होगी. ओपी प्रभारी नीतीश कुमार मिश्रा सहित पुलिस अधिकारियों ने इसकी जांच पड़ताल की. उसमें एक जब्त ट्रक का केबिन, लकड़ी लदा पिकअप वैन, 40 वेस्पा स्कूटर, दो तीन नाव, दुर्घटनाग्रस्त ऑटो, 100 साइकिलों के बुरी तरीके से जल जाने की बात सामने आयी है. ओपी प्रभारी श्री मिश्रा ने कहा कि वरीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर जल्द बाउंड्री वॉल का निर्माण करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है