Dhanbad News: झरिया पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा फोर ए पैच आउटसोर्सिंग परियोजना के पास भौंरा-जहाजटांड़ मार्ग पर भौंरा पांच नंबर बस्ती के समीप पड़ी दरार की भराई छठे दिन रविवार की शाम झरिया सीओ मनोज कुमार के निर्देश पर पुलिस की तैनाती के बीच करायी गयी. झरिया अंचल कार्यालय के कर्मचारी नीरज कुमार मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे. वहीं भौंरा ओपी प्रभारी संतोष कुमार व सीआइएसएफ के ओमकार दलबल के साथ मौजूद थे. महिला पुलिस बल को भी बुलाया गया था.
ग्रामीणों ने किया विरोध
भराई के दौरान जहाजटांड़ के कुछ लोग विरोध करने पहुंचे, लेकिन पुलिस की तैनाती देख विरोध नहीं कर पाये. मजिस्ट्रेट नीरज कुमार व भौंरा ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने ग्रामीणों व महिलाओं को समझा बुझा कर शांत कराया. भौंरा दक्षिण कोलियरी के मैनेजर अजित सिंह यादव, धौड़ा इंचार्ज रामचंद्र पासवान व देवप्रभा आउटसोर्सिंग फोर ए पैच के साइट इंचार्ज बादल सिंह की देखरेख में दरार की भराई करायी गयी. मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट नीरज कुमार व भौंरा ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि जहाजटांड़ के ग्रामीणों के सुरक्षित आवागमन को लेकर दरार की भराई जरूरी थी. सड़क किनारे गार्ड वॉल लगायी जायेगी.
छह दिनों से लोग कर रहे थे विरोध
विदित हो कि पिछले छह दिनों जहाजटांड़ के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर भौंरा-जहाजटांड़ मार्ग पर पड़ी दरार की भराई का विरोध कर रहे थे. इसके चलते प्रबंधन द्वारा दरार की भराई नहीं हो पा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

