18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: छठ तालाबों की सफाई करने में हांफ रहा धनबाद नगर निगम

Dhanbad News: रानी तालाब में गंदगी, लोको टैंक व विकास नगर तालाब में पूजन सामग्री से पटा घाट

Dhanbad News: रानी तालाब में गंदगी, लोको टैंक व विकास नगर तालाब में पूजन सामग्री से पटा घाट

Dhanbad News: छठ तालाबों की सफाई का धनबाद नगर निगम लाख दावा करे, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं है. तालाब का पानी गंदा है और घाट पर गंदगी का अंबार लगा है. शहर के प्राय: सभी तालाबों की यही स्थिति है. तेलीपाड़ा स्थित खोखन तालाब की बात करें, तो यहां छठ में काफी भीड़ होती है. यहां तेलीपाड़ा, पुलिस लाइन, जेसी मल्लिक के लोग छठ करने आते हैं. नगर निगम की ओर से तालाब से जलकुंभी, तो निकाला गया है, लेकिन तालाब में इतनी गाद है कि पानी काला है. घाट पूजन सामग्री से पटी है.

लोको टैंक में गिरता है कॉलोनी का गंदा पानी

रानी तालाब की भी यही स्थिति है. यहां भी सभी घाटों पर पूजन सामग्री पटी है. रानी तालाब में छठ करने दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां सैकड़ों की संख्या में भक्त छठ करते हैं. यही स्थिति लोको टैंक (वाच एंड वार्ड कॉलोनी) की है. दुर्गापूजा के बाद तालाब की सफाई करायी गयी, लेकिन मूर्ति विसर्जन व पूजन सामग्री से तालाब भरा पड़ा है. यह महत्वपूर्ण तालाबों में एक है, लेकिन सफाई की स्थिति काफी खराब है. भिस्तीपाड़ा व रेलवे क्वार्टर का गंदा पानी सीधे तालाब में गिरता है. घाट के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा है. लोको टैंक तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. एसटीपी (सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट) लगने के बाद नाला का गंदा पानी एसटीपी में ट्रिटमेंट कर तालाब में गिराया जायेगा. संभवत अगले साल से लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

मनईटांड़ व विकास नगर छठ तालाब की स्थिति भी खराब

धनबाद का सबसे पुराने तालाबों में एक है मनईटांड़ का छठ तालाब. यह तालाब छठ पूजा के लिए विख्यात है. यहां दूर-दराज से लोग छठ करने आते हैं लेकिन तालाब की स्थिति काफी खराब है. तालाब में मुहल्ले का गंदा पानी आता है. दुर्गा पूर्जा के बाद छठ तालाब की सफाई की गयी, लेकिन पानी गंदा है. घाट के चारों तरफ गंदगी है. विकास नगर छठ तालाब की स्थिति भी खराब है. बुधवार से शुरू स्पेशल ड्राइव चलाकर तीसरे फेज की सफाई शुरू की जायेगी. 25 अक्तूबर तक तालाबों की सफाई होगी. 26 अक्तूबर को ब्लीचिंग व पाउडर का छिड़काव किया जायेगा.

प्रमुख तालाबों का किया जायेगा सौंदर्यीकरण

धनबाद नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसका प्रपोजल तैयार किया जा रहा है. कुछ तालाब को चिह्नित किया गया है. निगम के अधीन कुल 86 तालाब है. इसमें धनबाद शहर में सिर्फ 22 तालाब है. लोको टैंक का सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. कुछ तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर निकाला गया है.

जिन तालाबों में पानी अधिक, वहां होगी बैरिकेडिंग : छठ तालाबों की साफ-सफाई के अलावा लाइट की व्यवस्था की जा रही है. जहां घाट, ऊबर-खाबड़ है, वहां घाट को समतलीकरण किया जा रहा है. बारिश के कारण जलस्तर अधिक होने से कुछ तालाबों एवं घाटों पर संभावित खतरे को देखते हुए वहां बैरिकेडिंग की जायेगी.

छठ तालाबों में नहीं डालें पूजन सामग्री

तालाबों में पूजन सामग्री फेंकने के कारण तालाब की सफाई ठीक से नहीं हो पा रही है. 19 अक्तूबर तक दो चरणों में तालाबों की सफाई करायी गयी. तीसरे फेज की सफाई बुधवार से की जायेगी. 25 अक्तूबर तक तीसरे चरण में घाट की सफाई पूरी कर ली जायेगी. 26 को घाट के चारों ओर ब्लीचिंग पाउडर डाला जायेगा. घाटों में लाइट की व्यवस्था, समतलीकरण किया जा रहा है. जहां पानी अधिक है, वहां बैरिकेडिंग की जायेगी.

रवि राज शर्मा, नगर आयुक्त, धनबादB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel