21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : कंपनी ने लोयाबाद रेलवे साइडिंग से 10 कर्मियों को काम से हटाया

Dhanbad News : स्वेच्छा से काम छोड़ रहे हैं लिखे कागज पर कराया हस्ताक्षर

Dhanbad News : लोयाबाद. आएश कोल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रबंधन ने लोयाबाद रेलवे साइडिंग से 10 कर्मियों को काम से हटा दिया है. कंपनी प्रबंधन ने इन कर्मियों से एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिया है. हटाये जाने वाले कर्मियों में आता ए वारिश,समीर अंसारी, कुर्बान शेख, रोहित नोनिया, गोपी चौधरी, बॉबी कुमार, अर्जुन पासी, पुना राय, राजीव पासवान व रोहित रजवार शामिल हैं. इन कर्मियों ने कागज में लिखा है कि वे लोग स्वेच्छा से काम छोड़ रहे हैं. भविष्य में बकाया वेतन का दावा नहीं करेंगे. इससे हटाये गये कर्मियों में कंपनी प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्याप्त है. प्राइवेट रेलवे साइडिंग चालू होने पर इलाके के युवाओं में खुशी थी कि यहां के युवकों को रोजगार मिलेगा. कंपनी ने 18 बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया भी, जिसमें से 10 कर्मियों की कंपनी ने 15 सितंबर को छंटनी कर दी है. हटाये गये कर्मियों ने बताया कि कंपनी से आये अधिकारियों ने कहा कि यदि बकाया वेतन लेना है तो काम छोड़ना पड़ेगा. तब उन लोगों ने कागजात पर हस्ताक्षर कर दिये. इसके बाद कंपनी ने उनका बकाया वेतन का भुगतान कर दिया. साइच इंचार्ज मो मजीद अंसारी ने पूछे जाने पर बताया कि फिलहाल साइडिंग में कोई काम नहीं है. इसलिए इन कर्मियों को हटाया गया है. साइडिंग में काम शुरू होते ही इन कर्मियों को काम पर रख लिया जायेगा. मालूम हो कि इस साइडिंग में रोजगार व वर्चस्व को लेकर दो गुटों में भिडंत हुई थी. गोली बम भी चला था. कई लोगों पर केस भी हुआ और कुछ लोगों को जेल भी जाना पड़ा था. Dhanbad News : लोयाबाद. आएश कोल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रबंधन ने लोयाबाद रेलवे साइडिंग से 10 कर्मियों को काम से हटा दिया है. कंपनी प्रबंधन ने इन कर्मियों से एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिया है. हटाये जाने वाले कर्मियों में आता ए वारिश,समीर अंसारी, कुर्बान शेख, रोहित नोनिया, गोपी चौधरी, बॉबी कुमार, अर्जुन पासी, पुना राय, राजीव पासवान व रोहित रजवार शामिल हैं. इन कर्मियों ने कागज में लिखा है कि वे लोग स्वेच्छा से काम छोड़ रहे हैं. भविष्य में बकाया वेतन का दावा नहीं करेंगे. इससे हटाये गये कर्मियों में कंपनी प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्याप्त है. प्राइवेट रेलवे साइडिंग चालू होने पर इलाके के युवाओं में खुशी थी कि यहां के युवकों को रोजगार मिलेगा. कंपनी ने 18 बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया भी, जिसमें से 10 कर्मियों की कंपनी ने 15 सितंबर को छंटनी कर दी है. हटाये गये कर्मियों ने बताया कि कंपनी से आये अधिकारियों ने कहा कि यदि बकाया वेतन लेना है तो काम छोड़ना पड़ेगा. तब उन लोगों ने कागजात पर हस्ताक्षर कर दिये. इसके बाद कंपनी ने उनका बकाया वेतन का भुगतान कर दिया. साइच इंचार्ज मो मजीद अंसारी ने पूछे जाने पर बताया कि फिलहाल साइडिंग में कोई काम नहीं है. इसलिए इन कर्मियों को हटाया गया है. साइडिंग में काम शुरू होते ही इन कर्मियों को काम पर रख लिया जायेगा. मालूम हो कि इस साइडिंग में रोजगार व वर्चस्व को लेकर दो गुटों में भिडंत हुई थी. गोली बम भी चला था. कई लोगों पर केस भी हुआ और कुछ लोगों को जेल भी जाना पड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel