10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बाघमारा में मुखिया के पति को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Dhanbad News: शंकर बेलदार को लगी हैं तीन गोलियां, दो खोखा बरामद

Dhanbad News: बाघमारा थाना क्षेत्र की मांदरा पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति शंकर बेलदार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. घटना डुमरा-फुलारीटांड़ मार्ग पर बीसीसीएल बरोरा जीएम कार्यालय के समीप सोमवार शाम करीब 6.30 बजे घटी. बाइक पर तीन अपराधी बैठे थे. बताया जाता है कि अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की. शंकर बेलदार को तीनों गोली लगी है. फायरिंग के दौरान मुखिया पति अपनी बाइक से गिर गये. वे जान बचाने के लिए महाप्रबंधक कार्यालय में घुस गये. परिजन के अनुसार, शंकर बेलदार बाइक से मांदरा से डुमरा मोड़ आ रहे थे. इसी दौरान बाइक से उनका पीछा करते हुए अपराधियों ने बरोरा एरिया ऑफिस गेट के पास उन पर फायरिंग कर दी. घायल बेलदार जान बचाने के लिए जीएम कार्यालय में घुसे, तो पीछे-पीछे अपराधी भी वहां पहुंच गये. लेकिन जीएम कार्यालय में मौजूद सुरक्षा गार्ड को देख तीनों अपराधी पीछे हट गये और बाइक से फरार हो गये. शंकर बेलदार को एक गोली कमर के आर-पार हो गयी है. वहीं दूसरी गोली उनकी जांघ में फंसी हुई है. तीसरी गोली पैर में लगी, जो आरपार हो गयी. बताते चलें कि वर्ष 2023 के नवंबर माह में शंकर बेलदार के घर पर अपराधियों ने हमला किया था. उस वक्त अपराधियों ने स्काॅर्पियो से उतरते समय शंकर पर गोली चलायी थी. घटना में शंकर बेलदार बाल-बाल बचे थे. उनके चालक की गोली लगने से मौत हो गयी थी.

एसडीपीओ, इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे

सूचना मिलते ही काफी संख्या में शंकर बेलदार के समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गये और उन्हें इलाज के लिए धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, कतरास इंस्पेक्टर असीम कुमार सिंह, तोपचांची इंस्पेक्टर असीम कमल टोप्नो, बाघमारा थानेदार अजीत कुमार, बरोरा थानेदार साधन कुमार आदि दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. छानबीन के दौरान पुलिस ने सड़क पर पड़े नाइन एमएम के दो खोखे बरामद किये हैं.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

बाघमारा और बरोरा पुलिस बरोरा जीएम कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. छानबीन के दौरान बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में कई जगह खून के धब्बे मिले हैं. एसडीपीओ ने बाघमारा व बरोरा थाना प्रभारी को कई दिशा निर्देश दिये. घटना के बाद जीएम कार्यालय के बाहर की दुकानें बंद हो गयीं.

अवैध कोयला कारोबार में दो दिन पहले हुआ था विवाद

घटना के पीछे अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व की बात सामने आ रही है. मांदरा में अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इसमें शंकर बेलदार की भागीदारी भी बतायी जा रही है. दूसरा गुट बरोरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में कोयले का अवैध कारोबार चला रहा है, जिसका नेतृत्व आपराधिक तत्वों द्वारा किया जाता है. बताया जाता है कि बाइक से अवैध कोयला अपने-अपने डंप में गिराने को लेकर दो दिन पहले दोनों गुट के बीच विवाद हुआ था.

क्या कहते हैं डीएसपी

मुखिया पति पर फायरिंग हुई है. घटनास्थल से दो खोखे बरामद किये गये हैं. पुलिस गहनता से पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ, बाघमारा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel