Dhanbad News: पशुओं का शृंगार कर की पूजा और आरती Dhanbad News: तीन दिवसीय सोहराय पर्व बुधवार को बरद खूंटा के साथ संपन्न हो गया. आदिवासियों व ग्रामीणों ने ढांगी के नयाडीह टोला, भूदा बस्ती, धोखरा मांझीडीह में बरदखूंटा पर्व मनाया. विशेषकर पशुधन की पूजा-अर्चना कर आरती की गयी. बैल-गाय का शृंगार किया. अपने पूर्वजों को प्रसाद चढ़ाया. कृषि से जुड़े सभी पशुओं की साफ सफाई कर पूजा की गयी. गांवों में रात में गाय जागरण किया गया. मांदर की थाप पर लोगों ने रात में पूरे गांव में घूम-घूम कर नृत्य किया. पहले दिन पशुओं को स्नान कराने के साथ ही घर आंगन की साफ सफाई की जाती है. दूसरे दिन गोहाल पूजा की जाती है. तीसरे दिन बरद खूंटा में पशुधन की आरती की जाती है. सूप में धान व दीया लेकर पशुओं के चुमावन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

