Dhanbad News: मुआवजा के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे रैयत संतु महतो की 20 मार्च की शाम हो गयी थी मौतत्रिपक्षीय वार्ता में शामिल अधिकारी व रैयत.Dhanbad News: बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र के भू-धंसान क्षेत्र भौंरा 12 नंबर निवासी रैयत संतु महतो (38) का शव तीसरे दिन रविवार को भौंरा क्षेत्रीय कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता में सहमति के बाद उठा. मामला सुलझने के बाद प्रबंधन व प्रशासन ने राहत की सांस ली. मुआवजा के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे रैयत संतु महतो की 20 मार्च की शाम हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी. उसके परिजन व ग्रामीण 21 मार्च की दोपहर संतु का शव लेकर इजे एरिया कार्यालय पहुंचे और शव को वहां रख मुआवजा-नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे.
एसडीओ के निर्देश पर हुई वार्ता
रविवार को धनबाद एसडीओ राजेश कुमार के निर्देश पर झरिया के सीआइ सह मजिस्ट्रेट अभय कुमार सिन्हा की उपस्थिति में इजे एरिया कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें इजे एरिया के एजीएम सुशील कुमार, एपीएम संजय कुमार, पीएम अभिषेक कुमार, धौड़ा इंचार्ज रामचंद्र पासवान, सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, गोशाला ओपी प्रभारी राजीव कुमार सिंह के अलावा रैयतों की ओर से आशीष कुमार सिन्हा, कार्तिक महतो, जगबंधु महतो, निरंजन महतो, दिलीप महतो के अलावा मृतक के परिजन मौजूद थे. वार्ता में मृतक के परिजन को तत्काल पुनर्वास के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था, आउटसोर्सिंग कंपनी से बात कर आश्रित को रोजगार, रैयतों के घर का मुआवजा भुगतान कंपनी प्रावधान के अनुसार करने व मृतक रैयत के अन्य परिजन को 15-20 दिन में अस्थायी आवास देने पर सहमति बनी. इसके बाद परिजन कार्यालय से शव उठाकर दाह संस्कार के लिए ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

