भूली ओपी क्षेत्र के भूली बस्ती टुंगरी टोला स्थित छोटा तालाब में बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे पानी में बीसीसीएलकर्मी का शव मिला. लोगों ने घटना की सूचना भूली पुलिस को दी. भूली पुलिस ने शव को निकाला. पुलिस के अनुसार लगभग 48 घंटों से शव पानी में पड़े रहने से मृतक की पहचान नहीं की जा सकी. मृतक के परिजनों ने कपड़ों से शव को पहचाना. मृतक ने सफेद गंजी और लाल रंग की जांघिया पहन रखा था. उसकी पहचान बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र में मजदूर पद पर कार्यरत राजो भुइंया (50) के रूप में की गयी, जो पंचवटी नगर यादव मार्केट के समीप के रहने वाला था. वह दो दिनों से घर से लापता था. राजो की पत्नी ने बताया कि वह पिछले कुछ सालों से काम पर नहीं जा रहे थे. सुबह घर से निकलते थे और नशे की हालत में रात को घर पहुंचते थे. इधर भूली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. भूली बस्ती स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. राजो का 18 साल एक बेटा और 15 साल की एक बेटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

